😭😭- Jaani Shayari Hindi (2022)
![]() |
| Jaani |
Here you can fine the Very Sad And Emotional Shayari Hindi Shayari, Girlfriend/Boyfriend and Friends and Family.
"अब क्यूँ तकलीफ होती है तुम्हें इस बेरुखी से,
"लोग तो मजबूर हैं मरेंगे पत्थर,
"एक बार उसने कहा था,
मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था,
तबसे मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा.....!!!"
"क्या गिला करें उनकी बातों का,
क्या शिक़वा करें उन रातों से,
कहें भला किसकी खता इसे हम,
कोई खेल गया है मेरे जज्बातों से।"
"किसी रोज़ होगी रोशन, मेरी भी ज़िंदगी...
इंतज़ार सुबह का नही, किसी के लौट आने का है।"
"किसे सुनाएँ अपने गम के
चन्द पन्नो के किस्से...
यहाँ तो हर शख्स
भरी किताब लिए बैठा है l"
""इस सफर मे नींद ऐसी खो गयी..हम ना सोये रात थककर सो गयी..""
"मेरी चाहत को मेरी हालत की तराजू में ना तोल,
मैंने वो ज़ख्म भी खाऐं हैं जो मेरी किस्मत में नहीं थे ।"
"दिल में समा गई हैं क़यामत की शोख़ियाँ,
दो-चार दिन रहा था किसी की निगाह में।"
वो कुछ लोग कहते हैं ना " में समझ सकता हू "
कोई नहीं समझता यार, " एक खुद के सिवा "
खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा.....!!!
तुम पे लिखना शुरू कहा से करूँ,
अदा से करूँ या हया से करूँ,
तुम्हरी दोस्ती इतनी खुबसूरत है,
पता नहीं कि तारीफ दवा से करू या दुआ से करूँ..
अजनबी थे आप हमारे लिए,
यु आपका दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा,
बेशक समुन्दर से भी गहरी है आपकी दोस्ती,
हमें तैरना तो आता था, मगर डूब जाना अच्छा लगा.
उसके साथ रहते रहते हमें चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमें आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो नजाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें मोहब्बत सी हो गयी…
बंदिश इतनी भी बड़ी नही होती कोई
की चाह कर उसको तोड़ा ना जा सके
मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है,
ये तो ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू,
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है
बिछड़ा इस कदर से के रुत ही बदल गयी...।
एक शख्स सारे शहर को वीरान कर कर गया ।।
रह न पाओगे भुला कर देख लो,
यकीं न आये तो आजमा कर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो।
जानी की कलम से
न समझ मैं भूल गया हूँ तुझे,
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी हैं ।
मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत,
सच्चाई मेरी वफाओ में आज भी हैं ।
इत्तेफाकन मिल जाते हो जब तुम राह में कभी,
यूँ लगता है करीब से ज़िन्दगी जा रही हो जैसे ।
- JAANI LOVE 2 LINE SHAYARI
- JAANI SAD SHAYARI IN HINDI
- JAANI LOVE SHAYARI
- JAANI SHAYARI IN HINDI 2022
- JAANI DI SHAYARI



0 Comments