shayari 2 line love | shayari with love | shayari in hindi 

Jaani shayari 




shayari with love ,shayari to love, shayari sad ,shayari in hindi 

  • shayari attitude 
  • shayari hindi 
  • shayari in hindi love 
  • shayari on life 
  • shayari on friendship 
  • shayari good night 
  • shayari photo 
  • shayari status 
  • shayari new 
  • shayari for gf 
  • shayari for best friend in hindi 
  • shayari shayari 
  • shayari wallpaper 
  • shayari whatsapp
  • shayari whatsapp status 
  • shayari zindagi 
  • shayari for husband 
  • shayari 2 line love 
  • shayari qoutes 
  • dosti shayari 
  • shayari love 
  • shayari life 
  • best shayari 
  • shayari english 






तुम्हे एक मशवरा दू 

सादगी से कह दो दिल की बात
बहुत तैयारियाें करने से गाड़िया छुट जाती हैं ।






लगता है मेरी नींद का किसी के साथ चक्कर चल रहा है,सारी सारी रात गायब रहती है..!




तेरी ख़ामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है.






हाथ मेरे भूल बैठे दस्तकें देने का फ़न,
बंद मुझ पर जब से उस के घर का दरवाज़ा हुआ।






जब कभी सिमटोगे तुम... मेरी इन बाहों में आकर,
मोहब्बत की दास्तां मैं नहीं मेरी धड़कने सुनाएंगी।





क्या गज़ब है उसकी ख़ामोशी...
मुझ से बातें हज़ार करती है...।।






वो किताब लौटाने का बहाना तो लाखों में था,
लोग ढूढ़ते रहे सबूत पैगाम तो आँखों में था।






लोग आपकी मजबूरी समझते हैं,तभी तो उसका फायदा उठाते हैं।







रब से दुआ कर रहा था खुद के लिए,
बेसाख्ता लबों पे तेरा नाम आ गया।






गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।





अंदर कोई झाँके तो टुकड़ों में मिलूंगा...
ये हँसता हुआ चेहरा तो दिखाने के लिए है ।





कहानी खत्म हो तो कुछ ऐसे खत्म हो...
कि लोग रोने लगे..तालियाँ बजाते बजाते ।





वो मायूसी के लम्हों में ज़रा भी हौसला देता,
तो हम कागज़ की कश्ती पे समंदर में उतर जाते।





जरूरत है मुझे नये नफरत करने वालों की,पुराने दुश्मन तो अब मुझे चाहने लगे है।





चले भी आओ तसव्वुर में मेहरबां बनकर,
आज इंतज़ार तेरा, दिल को हद से ज्यादा है ।






उसके लिये तो मैंने यहाँ तक दुआएं की है,
कि कोई उसे चाहे भी तो बस मेरी तरह चाहे।





तुम्हें क्या बताये इश्क़ में मिलता है दर्द क्या...
मरहम भी पिघल जाते हैं ज़ख्म की गहराई देखकर।





कभी तिनके, कभी पत्ते, कभी खुशबू उड़ा लाई,
हमारे घर तो आँधी भी कभी तनहा नहीं आई।





अनजान सी राहों पर चलने का तजुर्बा नहीं था,
इश्क़ की राह ने मुझे एक हुनरमंद राही बना दिया।





कौन कहता है कि तेरी मोहब्बत में मुझे कुछ ना मिलारातों की नींद गई रोने का वक़्त मिला…!!!





मय छलक जाए तो कमजर्फ हैं पीने वाले,
जाम खाली हो तो साकी तेरी रूसवाई है।





अनजान सी राहों पर चलने का तजुर्बा नहीं था,
इश्क़ की राह ने मुझे एक हुनरमंद राही बना दिया।





कभी तिनके, कभी पत्ते, कभी खुशबू उड़ा लाई,
हमारे घर तो आँधी भी कभी तनहा नहीं आई।





तुम्हें क्या बताये इश्क़ में मिलता है दर्द क्या...
मरहम भी पिघल जाते हैं ज़ख्म की गहराई देखकर।





कौन कहता है कि तेरी मोहब्बत में मुझे कुछ ना मिलारातों की नींद गई रोने का वक़्त मिला…!!!




जी चाहे की दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।






किसी के जख़्म तो किसी के ग़म का इलाज़,
लोगों ने बाँट रखा है मुझे दवा की तरह।





किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे।






उससे कह दो कि
मेरी सज़ा कुछ कम कर दे,
हम पेशे से मुज़रिम नहीं हैं
बस गलती से इश्क हुआ था ।





कौन डूबेगा किसे पार उतरना है
फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा।





सो जा ऐ दिल आज धुंध बहुत है... तेरे शहर में
अपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं।







हर मर्ज़ का इलाज़ मिलता था उस बाज़ार में,
मोहब्बत का नाम लिया दवाख़ाने बन्द हो गये।





मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे।




उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए।






चूम लेता हूँ हर मुश्किल को अपना मान कर मैं,
क्यूँकि ज़िन्दगी कैसी भी है... है तो मेरी ही।





तेरे लिए कभी इस दिल ने बुरा नहीं चाहा,
ये और बात हैं कि मुझे ये साबित करना नहीं आया ।




कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग,
दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते।





ना मैं शायर हूँ ना मेरा शायरी से कोई वास्ता,
बस शौक बन गया है, तेरे जलवों को बयान करना।






मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने खत तेरे,
तू झूठ भी कितनी ईमानदारी से लिखती थी।






एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।





तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो,
मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ दिल तुमको ढ़ूँढ़ता है।




Comments And Share This Post Guys Love All 🙏🙏🙏🙏