😭😭 Jaani Shayari In Hindi (2022)  






 

Jaani Shayari – Here we have the best collection of Shayari of Shayar Jaani. 


Here you can fine the Very Sad And Emotional Shayari Hindi Shayari,  Girlfriend/Boyfriend and Friends and Family.

Here We Shared some best Love Shayari, Jaani Shayari In Hindi, Jaani Sad And Emotional
Shayari, Jaani Shayari In Hindi with Jaani Shayari Photos. Hope you love our Jaani editx shayari  collection And if you like them, don’t forget to share them with your friends. 











अच्छा सुनो ना...

जरुरी नहीं हर बार शब्द ही हों...
कभी ऐसा भी हो
कि मैं सोचूं... और तुम समझ लो!





एक दिन चले जाओगे मुझे छोड़कर,
मेरी ख्वाहिशों के घर को तोड़कर,
इन्हीं बातों में उलझी हैं रातें मेरी,
कैसे रह पाऊँगा मैं तुमसे दूर होकरl




चाहत तो हर किसी की पूरी नहीं होती,
ग़मों के बिना जिन्दगी आशा नहीं होती,
कुछ लोग तो बीच मे ही साथ छोड़ देते हैं,
पर बिना किसी के ज़िंदगी अधूरी नहीं होती।






तुझसे हारूं तो जीत जाता हूँ,

तेरी खुशियाँ अज़ीज हैं इतनी। 







आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी
कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

 






टूटी हुई डाली का दर्द उसकी साख से पूँछो,
धरती की प्यास बरसात से पूँछो,
मैं आपको कितना चाहता हूँ,

ये मुझसे नहीं अपने आप से पूँछो। 








बहेंगी जब भी सर्द हवायें, हम खुद को तन्हा पायेंगे, एहसास तुम्हारे साथ का, हम कैसे महसूस कर पायेंगे।


 



हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है......!!!






हँसी आपकी कोई चुरा ही ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,

कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये। 





आदत के बाद दर्द भी देने लगा मज़ा,
हँस-हँस के आह-आह किये जा रहा हूँ मैं।

 





सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तू अभी जानता नहीं।




 




खुद को खुद की खबर न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे,
आपको देखा है उस नजर से,
जिस नजर से आपको नजर न लगे......!!!






अब ढूढ़ रहे हैं वो मुझको भूल जाने के तरीके,

खफा होकर उसकी मुश्किलें आसान कर दी मैंने । 






जिंदगी तो हमेशा से ही,
बेवफा और ज़ालिम होती है मेरे दोस्त,
बस एक मौत ही वफादार होती है,

जो हर किसी को मिलती है। 






किसी के जख़्म तो किसी के ग़म का इलाज़,
लोगों ने बाँट रखा है मुझे दवा की तरह।

 






इजाजत हो अगर तो पूछ लूँ मैं तेरी ज़ुल्फ़ों से,
सुना है ज़िंदगी एक खूबसूरत जाल है साकी।




किसी के काम न जो आए वो आदमी क्या है,
जो अपनी फिक्र में गुजरे वो ज़िन्दगी क्या है।





चाँद भी बड़ी अजीब चीज़ है यारो बचपन में मामू और जवानी में जानू नज़र आता है

 








क्यों मेरे चैन-ओ-सुकून के दुश्मन बन गए,
दुनिया बड़ी हसीं है किसी और से दिल लगा लेते।

 







Guys Comment Jaroor kare please ..........